रायपुर : राजधानी के बिरगांव नगर निगम में बजट भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद यहां का माहौल गरमा गया। इस घटना का विडियो भी सामने आया है। दरअसल, महापौर नंदलाल देवांगन बिरगांव नगर निगम के लिए 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे। इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके ऊपर और टेबल पर कैन से पानी डाल दिया। इसके बाद महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। विपक्ष ने यह हंगामा पानी की समस्या को लेकर किया है। वहीँ रायपुर बिरगांव नगर निगम के सामान्य सभा में जबर्दस्त हंगामे के बीच वार्षिक बजट पेश किया गया। सदन में लगभग 149 करोड़ का बजट पेश किया गया। बजट में महापौर नंदलाल देवांगन द्वारा विशेष तौर पर जल आवर्धन योजना के लिए करोड़ों की राशि दी गई है। वहीं, तालाबों के सौंदर्यकरण, 6 गांव में मांस मछली बाजार के निर्माण कार्य सहित स्वच्छ भारत के लिए 20 करोड़ राशि का बजट रखा गया है।
इस सभा में विपक्षी पार्षदों ने शुद्ध पेयजल के लिए सदन में जमकर हंगामा किया है। इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने महापौर पर गैलन उठाकर पानी उड़ेल दिया और एमआईसी को पानी से भरा हुआ एक गैलन भी उपहार स्वरूप दिया है। सदन के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार तीखी बहस हुई, जिसकी वजह से माहौल काफी गरम रहा और महापौर ने हंगामे के बीच ही निगम का वार्षिक बजट सदन में पेश किया। इस घटना को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल बन गया था।
नगर उत्थान योजना में 30 करोड़ का प्रावधान :
आपको बता दें कि वार्षिक बजट लगभग 149 करोड़ पेश हुआ है। महापौर नंदलाल देवांगन ने बजट अभिभाषण में क्षेत्र के विकास कार्यों को महत्व देते हुए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई है। खासतौर पर बिरगांव क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए जल आवर्धन योजना के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 20 करोड़ रुपए, सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत नगर उत्थान योजना में 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया है इसी दौरान रायपुर के बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपये का बजट पेश किया तो वहीं विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया और महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी डाल दिया। इस दौरान विपक्ष ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए।



