अंबिकापुर : कुछ अराजक तत्व लगातार राज्य के माहौल का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने पर तुले है, ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज के व्हाट्सएप ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि, तीन दिन पहले आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर मां काली को ‘बिग डेविल’ बड़ा दानव बताया था। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. एचडी महार वनस्पति शास्त्र का प्राध्यापक है। सोशल मीडिया पर यह अभद्र टिप्पणी काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद यह हिन्दू संगठनों तक भी पहुंची। स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
वही दूसरी तरफ प्राध्यापक के इस पोस्ट से नाराज अखिल भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 3 मई को प्राचार्य के कक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्राध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी। राज्य में विभिन्न समाजों पर भी अराजक तत्वों द्वारा टिप्पणियाँ लगातार जारी है, जिसके अंतर्गत राजधानी में भी सिन्धी समाज के नाम पर तीन दिनों से बवाल चल रहा है।



