बदायूं (उ.प्र.) : आजकल आये दिन युवतियां अपने प्रेमियों के साथ भाग रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि वो किसी की जिन्दगी से खेलकर शादी कर उसका जीवन बर्बाद करने बाद क्यों भाग रही है, उन्हे ये कदम उठाना ही है तो पहले ही उठा लें। ऐसे ही बदायूं जिले में एक बार फिर अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक युवक की नई-नवेली दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मात्र 9 दिन तक ससुराल में रहने के बाद वह मायके गई और वहीं से प्रेमी संग निकल ली। अब सवाल ये उठता है कि उसे जाना ही था तो पहले क्यूँ नहीं गई? वहीँ पति सुनील ने पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस जब तलाश कर रही थी, तभी सोमवार को दुल्हन खुद थाने पहुंच गई और सबके सामने कह दिया, “अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं.” इसके बाद, थाने में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता हुआ, जिसमें शादी के समय दिए गए आभूषण और अन्य सामान एक-दूसरे को लौटा दिया गया। इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग नहीं की।
सामने आया ये पूरा मामला :
यह पूरा मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी सुनील का है। सुनील की शादी 17 मई को बिसौली थाना क्षेत्र की खुशबु नामक महिला से हुई थी। 18 मई को सुनील पत्नी को विदा कराकर अपने घर लाया। शादी के बाद की रस्मों के बीच दुल्हन ससुराल में 9 दिन तक रही। इसके बाद मायके पक्ष दुल्हन को विदा कराकर ले गया। इसके करीब 10 दिन बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसके बाद ससुराली परेशान हो गये।
पति सुनील ने बताया :
“मैंने पत्नी के विदा होने के बाद नैनीताल हनीमून पर ले जाने का प्लान बनाया था। लेकिन जब उसे अपने प्रेमी के साथ रहना है तो मैं भी खुश हूं। अच्छा हुआ मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया। अब हम तीनों खुश हैं। पत्नी और उसके प्रेमी को प्रेम मिल गया और मेरी जिंदगी भी बर्बाद होने से बच गई।”
वहीं, इस पूरे मामले पर दूल्हे की भाभी राधा ने थाने में कहा, “हमने अपने देवर की शादी की थी। लड़की हमारे घर 9 दिन रही, फिर मायके चली गई। वहां से वो अपने गांव के ही प्रेमी के साथ भाग गई। अब थाने आकर हमने यही कहा, जो सामान दिया था, वो हमें वापस कर दो। उन्होंने भी सामान लौटा दिया है, हमने भी दे दिया है। समझौता हो गया है और अब लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई है।” यहाँ मामला अब खत्म हो गया है।
बिसौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया :
दोनों पक्षों का मामला उनके सामने आया था जिसमें दुल्हन अपने पति के साथ रहने को इंकार कर रही थी और अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी। दोनों परिवारों की आपसी सहमति से सामान का आदान-प्रदान कर वापस कर दिया गया है।लिखा पढ़ी में सारा सामान वापस कर दिया गया है और दुल्हन कोतवाली से ही अपने प्रेमी के साथ चली गई है और लड़के वाले अपने घर वापस चले गए हैं। अब दोनों पक्षों में सुलह हो चुकी है और पुलिस थाने में इस पर सहमति दर्ज की गई है। वहीँ अब इस मामले का खात्मा हो गया है।
राजा रघुवंशी केस क्या है ?
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या बीते 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और तीन भाड़े के हत्यारों हत्या की साजिश करने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



