मुंबई (महाराष्ट्र) : भूतिया बातों को विज्ञान नहीं मनाता , लेकिन नकारात्मक उर्जा को मानता है, ऐसे में बात जो भी हो लेकिन कई बार भूतों कि बातें सामने आ ही जाती है। आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच, अब एक्ट्रेस ने हैदराबाद के मशहूर रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक बता कर हलचल मचा दी है। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ का प्रचार करते हुए, एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है और डरावनी जगहों के बारे में खुलकर बात की है। उनका रामोजी फिल्म सिटी पर दिया गया बयान अब वायरल हो रहा है, जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया है। अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर दो फाड़ हो गये है।
काजोल के बयान से मची हलचल :
काजोल ने दिए हुये एक इंटरव्यू में बताया, जा काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी वास्तविक जीवन में नकारात्मक ऊर्जा महसूस की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी लाइफ में इसका कई बार अनुभव किया है। इसे नकारात्मक ऊर्जा या वाइब्स कहते हैं, लेकिन कभी-कभी जब आप किसी जगह जाते हैं, तो आपको लगता है कि कुछ ठीक नहीं है। मैंने ऐसी जगहों पर शूटिंग की है जहां मैं पूरी रात सो नहीं पाई। मुझे लगा कि अगर मैं वहां से चली जाऊं तो बेहतर होगा।’ इस बारे में आगे बता करते हुए उन्होंने कहा, ‘रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक माना जाता है। हालांकि, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मैंने कुछ भी अलौकिक नहीं देखा। लेकिन, डर तो लगता है।’ इसके बाद से एक्ट्रेस और उनका इंटरव्यू चर्चा में है। वहीँ इस पर कई बातें होने लगी है।
क्या रामोजी फिल्म सिटी है ‘भूतिया’ :
रामोजी फिल्म सिटी, जो 1,600 एकड़ में फैला हुआ है। उसे दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो माना जाता है, जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। इस जगह को लेकर कई बार डरावनी घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग काजोल की जमकर आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने काजोल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उस स्थान पर सच में कुछ गड़बड़ है। एक सोशल मीडिया प्रयोगकर्ता ने लिखा है, ‘तापसी पन्नू और निर्देशक सुंदर सी ने भी इसी तरह के अनुभव शेयर किए हैं।’ दूसरों ने फिल्म निर्माता रवि बाबू का हवाला देते हुए इस बात पर अपनी सहमति जताई है, जिन्होंने एक बार कहा था कि रामोजी फिल्म सिटी के अंदर सितारा होटल में हॉरर फिल्म ‘अवुनु’ के दौरान उन्हें भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था।
फिल्म स्त्री की शूटिंग के समय सामने आई थी एक ऐसी ही घटना :
फिल्म “स्त्री” की शूटिंग के दौरान भी कुछ डरावनी और अजीब घटनाएं हुई थीं, जिनमें से एक राजकुमार राव के साथ घटना घटी थी, जिसमें उन्होंने एक भूतिया घटना का अनुभव किया था। क्रू सदस्यों को भी रात में शूटिंग के दौरान तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जैसे कि टिमटिमाती लाइटें और बल्बों का अचानक टूटना। बताया गया था कि इसी वजह से वहां उस समय टीम को परफ्यूम न लगाने और किसी भी तरह का धुआं पैदा न करने की चेतावनी भी दे दी गई थी। इसके अलावा उन्हें उस किले में कभी भी अकेले न रहने की भी चेतावनी मिली थी। यह घटना वहां धुआं पैदा करने के कारण हुई थी।



