औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : कौन कहता है कि बढ़ती उम्र में प्यार नहीं होता, अजी साहब ख्वाहिशें कभी बुढ़ी नहीं होती। बस प्यार का इजहार नहीं होता। नए जमाने में बात इश्क की हो तो पैसा उस पर भारी पड़ता है, लेकिन ऐसे दौर में भी इश्क के कद्रदानों की कमी नहीं है। मुहब्बत की ऐसी ही मिसाल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में उस वक्त नजर आई, जब एक सुनार ने दरियादिली दिखाते हुये 93 साल के बुजुर्ग को उसकी पत्नी के लिए महज 20 रुपये में सोने का मंगलसूत्र दे दिया।
दरअसल सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से बुजुर्ग दंपति का एक भावुक कर देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 93 साल के एक गरीब बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ उन्हें मंगलसूत्र दिलाने के लिए एक ज्वेलरी की दुकान में गए थे। हालांकि, उनके पास गहने की कीमत से बहुत कम रुपये थे, वो काफी गरीब थे। इसके बावजूद ज्वेलरी शॉप के दुकानदार ने बुजुर्ग को लगभग मुफ्त में गहने दे दिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग दुकानदार और बुजुर्ग दंपति की काफी तारीफ कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर वीडियो में दिखे बुजुर्ग व्यक्ति का बयान सामने आ गया है।
बुजुर्ग ने क्या बताया?
इस वीडियो में वायरल हुए महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले बुजुर्ग निवृत्ति शिंदे ने वायरल वीडियो पर बयान दिया है। उन्होंने बताया – “मैं बीते 15 साल से अपनी पत्नी से कह रहा था कि मैं उसे कुछ सोने के आभूषण दिलाऊंगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। परसों जब हम आभूषण की दुकान पर गए तो मालिक ने हमें मुफ्त में आभूषण दिए। इससे हम काफी खुश हुए।” इस तरह बुजुर्ग ने दुकानदार कि प्रशंसा की।
1120 रुपये लेकर ज्वेलरी शॉप गए थे बुजुर्ग :
सोशल मीडिया पर छत्रपति संभाजीनगर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहे बुजुर्ग दंपति निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई हैं। जानकारी के मुताबिक, 93 साल के बुजुर्ग निवृत्ति शिंदे अपनी पत्नी को मंगलसूत्र दिलाने के लिए एक ज्वेलरी की दुकान में गए थे। दंपति ने गहने पसंद कर लिए जिसके बाद दुकानदार उनके पास पहुंचा। जब दुकानदार ने बुजुर्ग दंपति से पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं तो बुजुर्ग महिला अपने हाथों में 1120 रुपए दिखाती हैं। जिसके बाद दुकानदार के मन में कुछ विचार आते है और फिर वो……।
दुकानदार ने फिर क्या किया?
बुजुर्ग महिला के हाथ में 1120 रुपये देखकर दुकानदार ने कहा कि इतने सारे पैसे। फिर दंपति को लगा कि पैसे कम हैं। उन्होंने अपने झोले से दो गठरी निकाली जिसमें ढेर सारे सिक्के भी थे, जो उन्होंने दुकानदार के सामने रख दिये। हालांकि, दुकानदार ने उनसे पैसे लेने से साफ मना कर दिया और बुजुर्ग को गहने दे दिए। दुकानदार ने आशीर्वाद के रूप में दोनों से केवल 10-10 रुपए लिए। दुकानदार ने कहा है कि इस उम्र में भी बुजुर्ग दंपति का एक दूसरे के प्रति इतना प्यार सीखने लायक है और इसी वजह से मैंने उनसे आशीर्वाद के रूप में सिर्फ 20 रुपए लिए। यह भावुक करने वाला विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।



