फतेहपुर (उ.प्र.) : जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस बेबस न अजर आ रही है। बता दें कि यहां एक दबंग युवक ने न सिर्फ एक शख्स की जमकर पिटाई की बल्कि उसे बचाने आई पुलिस पर भी हाथ उठाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते और उसकी वर्दी फाड़ते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह घटना पुलिस के लिये शर्मनाक साबित हुई है। यह घटना फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे की बताई जा रही है।
घटना कब शुरू हुई?
यह घटना तब शुरू हुई, जब कुछ युवक एक शख्स को पकड़कर बेरहमी से पीट रहे थे। इस मारपीट की सूचना मिलने पर डायल 112 (PRV 6263) की टीम मौके पर पहुंची। जहाँ पुलिसकर्मियों ने जब बीच-बचाव कर उस शख्स को बचाने की कोशिश की, तब दबंग ने और बदसलूकी की। पुलिस के साथ भी झूमाझटकी की।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पुलिसकर्मी पीड़ित को बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाने लगे, तभी मारपीट करने वाला युवक भड़क गया। उसने बेखौफ होकर पीआरवी के चालक को थप्पड़ जड़ दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद सिपाही उसे पकड़ने की कोशिश करता है, तो वह उसके साथ भी मारपीट करने लगता है। बीच सड़क पर घंटों तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस घटना पर जाफरगंज के सीओ दुर्गेश दीप ने बताया कि ’17 अगस्त को मारपीट की सूचना मिलने पर पीआरवी 6263 मौके पर पहुंची थी। जब पुलिस ने बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही करने की जानकारी सामने आई है।



