चलती कार के बोनट पर लटक रही थी महिला, लोगों ने रुकवाई तो बीच सड़क पति को पीटा, देखें विडियो।

मेरठ (उ.प्र.) : आजकल लोगों ने अपने घर को झगड़ों को पर्दे में रखने के बजाय सड़क पर ला दिया है। मामला है मेरठ के थाना सिविल लाइन एरिया में सोमवार को बीच सड़क पर पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिला है। यहाँ सड़क पर दौड़ती कार की बोनट पर एक महिला लटकी हुई थी, लोगों ने देखा तो कार को रुकवाया, लेकिन कार की बोनट से उतरते ही महिला ने अपना रौद्र रूप दिखाया और तड़ातड़ पति को पीटने लगी, जिसका वहां खड़े लोगों ने विडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला की शादी 4 महीने पहले ही मेरठ के रहने वाले दिनेश के साथ हुई है। दोनों का पारंपरिक विवाह हुआ है। शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों पति-पत्नी में आपसी विवाद रहने लगा। दोनों एक दूसरे पर अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम – प्रसंग का आरोप लगाते हुए सड़क पर मारपीट करने लगे। इस दंपति का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पति की कार की बोनट पर कूद गई पत्नी :

इस तरह अचानक सड़क पर पति-पत्नी का हंगामा देखकर रह चलते लोग भी दंग रह गए। आरोप है कि दिनेश सोमवार को कचहरी आया था, इसकी जानकारी पत्नी ईशु को मिली तो वह भी वहां पहुंच गई। दिनेश कचहरी से गाड़ी बाहर निकालते हुए जब अंबेडकर चौराहे पर पहुंचा तो ईशु बोनेट के ऊपर कूद गई। दिनेश ने तब भी कार नही रोकी, लिहाजा उसकी पत्नी के पैर जमीन पर रगड़ खाने लगे। पत्नी ने पति पर जान से मारने का आरोप लगाया है। इस घटना से सड़क पर बड़ा बवाल हो गया।

बोनट पर लटकती महिला को देखते ही लोगों ने रुकवाई कार :

सड़क पर दौड़ती कार के बोनट से लटकती महिला को देखकर आसपास के लोगों को माजरा कुछ समझ में नही आया, लिहाजा राहगीरों ने गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद गाड़ी के रुकते ही बोनट से घिसटती महिला ने अपने पति की धुनाई शुरू कर दी, महिला काफी गुस्से में थी। वहीं, लोगों ने भी दिनेश को ही फटकार लगाते हुए कहा कि वह उसे मारना चाहता था क्या? जिस जगह कार रुकी, वह मेरठ विकास प्राधिकरण का कार्यालय था, ठीक उसके सामने महिला थाना भी है। राहगीरों ने पुलिस को बुलाया और दोनों को पुलिस के जिम्मे सौंप दिया।

पति पत्नी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप :

अपने पति को बीच सड़क पर पीटने वाली महिला का आरोप है कि उसके पति का चरित्र अच्छा नही है। उसने शादी के बाद अपने भाई से सम्बन्ध बनाने का प्रयास करवाया था, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की है। दिनेश ने भी पुलिस को बताया है कि पत्नी का कहीं और प्रेम-प्रसंग चल रहा है। फिलहाल दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। सिविल लाइन थाने में पति-पत्नी ने अपनी तहरीर दी है। सीओ सिविल लाइन का कहना है कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है, पूर्व की घटनाओं की जानकारी जुटाकर जांच की जायेगी। मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।