बिलासपुर : जिले के गोल बाज़ार में पांच पहले भी भयानक आग लगी थी। वहीँ अब फिर से शहर के गोल बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। यहाँ आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में एक नहीं बल्कि चार दुकानें आ गई हैं, जो कि पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, आग गोलबाजार के अपना लॉज स्थित दुकानों में अचानक भड़क उठी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। वहीं स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गये। रातभर यहाँ लोग मौके पर जुटे रहे, घरों की लाइटें भी बंद रहीं। फिलहाल आग लगने की कारण अज्ञात है। फिलहाल आगजनी में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। वहीं जिनकी दुकानें जल गई है, उनके परिजनों को सदमा लगा है, दुकानें लगभग पूरी जल गई है।



