रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार नाबालिग लड़की ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं, जो चौंकाने वाले है। मृतक सद्दाम मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था। जबकि आरोपी नाबालिग बिलासपुर की रहने वाली है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह मामला रविवार रात का बताया गया है। उसने अपने प्रेमी की हत्या करके जब नाबालिग युवती अपने घर पहुंची तो उसकी मां की नजर उसके खून के धब्बों पर पड़ी। मां ने बार-बार पूछा तो युवती ने हत्या करने की बात बताई। ये सुनकर मां घबराई और बिलासपुर के कोनी थाने को इसकी जानकारी दी। जिससे बाद युवती की माँ काफी तनावग्रस्त हो गई।
पूछताछ में लड़की ने बताया है कि मृतक सद्दाम से तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। सद्दाम कई इंस्टा आईडी चलाता था। इनमें से एक आईडी से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन दोनों में धीरे-धीरे बात शुरू हो गई। इस दौरान वे दोनों कई बार रायपुर में मिले। सद्दाम ने चोरी से लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था। उस विडियो के जरिये वो लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।
ब्लैकमेल से हो गई थी परेशान :
युवती ने बताया कि सद्दाम अपनी बात मनवाने के लिए वो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। मना करने पर सद्दाम उससे मारपीट करता था। वो धमकी देकर उसके साथ कई बार फिजिकल भी हुआ था। उस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद 27 सितंबर को भी युवती बिलासपुर से ट्रेन में बैठकर रायपुर आई। उसने सद्दाम को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सद्दाम ने स्टेशन के बाहर ही युवती के साथ जमकर मारपीट भी की, जहाँ लोगों ने बीच बचाव किया।
युवती ने की प्रेमी की हत्या :
उसके बाद वे लोग स्टेशन के पास स्थित एवन लॉज में रूम किराए पर लिया। उसके बाद दोनों अगले दिन यानी 28 सितंबर को चेकआउट कर अभनपुर चले गए। शाम को फिर उसी लॉज में वापस आए। उस दौरान युवक ने शराब भी पी थी। इसके बाद दोनों सो गए। इसके बाद रात में जब सद्दाम नीद में था तब यवती ने उसके गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती ने बताया की वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी थी। जिसके बाद उसे यह कदम उठाने के बाद कुछ नहीं सूझा।
हत्या के बाद युवती लॉज के कमरे में ताला मारकर ट्रेन से बिलासपुर निकल गई। युवती हत्या के बाद बाद सद्दाम का भी फोन अपने साथ लेकर चली गई थी। बाद में युवती ने फोन से सभी डाटा डिलीट कर दिया और वापस लौटते समय ट्रेन से सद्दाम के फोन और कमरे की चाभी को फेंक दिया। इसके वो घर पहुंची और घटना के बारे में अपनी को बताया। तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। नहीं तो यह मामला खुलने में समय लगता।



