रायपुर : किसी आम व्यक्ति के जीवन में मकान बनाना जीवनभर पूंजी लगाने के बाद ही हो पाता है, ऐसे में धोखाधड़ी के चलते, वो बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। जमीन खरीदने का कार्य काफी पेचीदा है, ऐसे में खरीददार कई बार अपने जीवनभर की पूंजी गवां बैठता। वहीँ राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग लगातार हो रही है जिसके खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही लगातार जारी है। राजस्व विभाग ने एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय जमीन में कब्जा वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है।
जानकारी सामने आई है कि डूमरतराई क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी दीवार को बुलडोजर से ढहाया गया है। करीबन 25 डिसमिल जमीन पर हुए अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग ने कार्यवाही की है। ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसके पहले नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में ग्राम टेमरी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कई मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया था। वहीँ एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया है कि डुमरतराई क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग हुई थी, जिसे आज राजस्व विभाग और नगर निगम के साथ सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में तहसीलदार राममूर्ति दीवान सहित कई राजस्व अधिकारी कर्मचारी और नगर निगम टीम मौजूद रही है। अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है, जो आगे भी होती रहेगी।



