बुलंदशहर (उ.प्र.) : कई बार रिश्तों को तार – तार करने वाली खबरें सामने आती है, जहाँ पारिवारिक और रिश्तेदारी में ही महिला सुरक्षित नहीं है, तो ऐसे में कोई महिला आगे कैसे बढ़ेगी? आज जहाँ महिलायें हर क्षेत्र में कार्य कर रही है, तो वहां उनके सम्मान की चिंता खड़ी हो जाती है। वहीँ बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार में 35 वर्षीय भांजे की हत्या कर दी गई है, वहीँ इस घटना के खुलासे ने हैरान कर दिया है, इस हत्या के आरोप में मामा और मामी ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। बुलंदशहर में 35 वर्षीय इमरान की मामी और मामा ने झगड़े के बाद हत्या कर दी। आरोपी थाने जाकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। तो वहीँ इमरान को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान शुक्रवार शाम शिकारपुर नगर क्षेत्र में अपने मामा जावेद और मामी रुखसाना के घर गया हुआ था। वहां किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो काफी बढ़ गया, बताया जा रहा है कि इमरान ने अपनी मामी से छेड़छाड़ की थी और उसके साथ संबंध करने की कोशिश की, जिसका रुखसाना ने विरोध किया। इस मामले में विवाद बढ़ने पर रुखसाना ने हथौड़े से इमरान के सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं फिर मामा जावेद ने भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।
इस घटना के बाद दोनों आरोपियों ने घायल इमरान को घर में छोड़कर बाहर से ताला लगाया और सीधे शिकारपुर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम जब घटनास्थल पहुंची और घर का ताला खोला तो अंदर इमरान खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
इस खौफनाक हमले से इमरान की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। मेरठ ले जाते समय ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामा जावेद और मामी रुखसाना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसे मामूली कहासुनी को लेकर आपसी विवाद बता रही है, लेकिन, क्षेत्र में चर्चा है कि इमरान ने अपनी मामी के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया या छेड़छाड़ शुरू की, जिसका मामी ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच खींचतान हुई। विरोध के दौरान खुद के बचाव के लिये मामी ने घर में रखे हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने इमरान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक पक्ष से तहरीर लेकर मामा और मामी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की असली वजह को लेकर पुलिस की जांच जारी है।



