राजधानी में जादू टोना के नाम पर हुई खौफनाक हत्या, आरोपी संजय नेताम फरार।

रायपुर : राजधानी में हत्याकांड के मामले रोज के हिसाब से सामने आ रहे है, ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है, जिस दिन हत्या का मामला सामने ना आया हो, ऐसे में राजधानी वासी लगातार दहशत में जीने को मजबूर है। वहीँ अब फिर से राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत छछानपैरी गांव में जादू-टोना के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वहीँ इस हत्या के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इस हत्याकांड के मामले में मिली जानकारी के अनुसार, श्याम कुमार ध्रुव नामक युवक पर गांव के ही संजय नेताम ने जादू-टोना करने का शक जताया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू से श्याम कुमार पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी संजय नेताम मौके से फरार हो गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है। मामले में ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी और मृतक के बीच पहले भी जादू-टोना को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीँ छोटी – छोटी बातों पर हत्याकांड होना आम बात हो गई है। जो लगातार राजधानी का माहौल खराब कर रहा है।