प्रेमिका की माँ हथौड़ा से मारकर खौफनाक घटना को दिया अंजाम, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

रायपुर : प्रेम – प्यार युवाओं की कम उम्र का बड़ा महत्वपूर्ण चलन है, इस उम्र में समझ और अनुभव की कमी होती है, उन्हें ये नहीं समझ में आता कि ये जिंदगीभर निभाने वाला साथ बनता है, लेकिन बाद में यह विवाद का कारण भी बन जाता है, इसके साथ ही प्रेम संबंधों में पीछा छुड़ाना आसान नहीं होता, जो खौफनाक अंजाम तक जा सकता है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में फोन पर बात नहीं कराने से नाराज एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मां पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने बीच सड़क पर बुजुर्ग महिला को घेर लिया और फिर गुस्से में हथौड़ी से उसके सिर पर प्रहार किया। इससे बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले में पुलिस के मुताबिक रायपुरा निवासी एक युवती की सोशल मीडिया के जरिए वर्ष 2019 में दीपक अग्रवाल से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गये थे , उनका मिलना जुलना जारी था। इसके साथ ही दीपक को युवती के घर वाले पसंद नहीं करते थे। जिसके बाद बाद में युवती और उसका परिवार रायपुर में अन्य स्थान में रहने लगा। दीपक भी उसके साथ रहने लगा।

दीपक भी साथ रहने लगा था, जिसके बाद कुछ दिनों बाद युवती और युवक दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दीपक उससे मारपीट करने लगा, तो युवती अपनी मां के साथ फिर रायपुरा में रहने लगी। घटना से नाराज युवती ने दीपक से बातचीत बंद कर दी। दीपक ने युवती की मां को फोन लगाकर युवती से बात कराने की जिद की। युवती की मां ने उससे बात कराने से मना कर दिया। इससे दीपक नाराज रहता था, वह इनसे बदला लेना चाहता था।

वहीँ फिर मौका पाकर जब गुरुवार की सुबह युवती की मां काम करने जाने के लिए घर से निकली। वह सतनामीपारा पहुंची थी कि तभी पीछे से दीपक अपने साथी के साथ दोपहिया से पहुंचा। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए युवती पर हथौड़ी से हमला कर दिया। वह उसकी हत्या के इरादे से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में लगातार वार करने लगा। इसके बाद वह घटना को अंजाम देकर भाग निकला। घायल बुजुर्ग महिला को एम्स में भर्ती कराया गया। इस घटना की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने दीपक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस उनकी खोजबीन में लगी हुई है।