सड़क पर दीवार की तरह रखे डिवाईडर से टकराई कार, NHAI की लापरवाही से गई युवक की जान।

कोरबा : लोगों की रफ़्तार जहाँ दुर्घटना की जिम्मेदार बन रही है , तो वहीँ सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही भी कई बार सामने आई है, देखने वाला जिम्मेदार कोई नहीं , पिछले साल भी भिलाई के अधूरे निर्माण के दौरान के फ्लाईओवर से गाड़ियाँ गिर चुकी है, तो वहीँ राजधानी के महोबा बाज़ार के अधूरे निर्माण के दौरान काफी ऊंचाई से ट्रक गिर गई थी। ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम लोगों की जान का जिम्मेदार कौन होगा। ऐसा ही एक लापरवाही का नतीजा फिर से सामने आया है। मामला है कोरब जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में रोड ब्लॉक के लिए रखा डिवाइडर जानलेवा साबित हुआ है। सुतर्रा के पास एनएच-130 पर तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई, इसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हादसे में चार और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।

यह हादसा बिलासपुर-कटघोरा एनएच-130 पर हुआ है. जहां ये हादसा हुआ है, वहां से यू टर्न लेकर सुतर्रा की तरफ मुड़ना पड़ता है, जहां से वाहन यू टर्न लेते हैं, ठीक उसी स्थान पर आगे का हाईवे अधूरा होने के कारण डिवाईडर रखा गया है। तेज रफ्तार वाहन सड़क के बीचो-बीच दीवार की तरह रखे गए डिवाईडर को देख नहीं पाते और इससे टकरा जाते हैं. इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हुए हैं। कई बार ऐसे हादसे रात्रि के समय ज्यादा होते है।

जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे। कार सवार उसी डिवाइडर से टकराए जहां से उन्हें यू टर्न लेकर सुतर्रा की तरफ मुड़ना था। इस हादसे में मृत युवक की पहचान विजय वर्मा (29 साल) निवासी भवनी, जिला खैरागढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय की शादी को मात्र एक साल ही हुआ था। शादी की पहली सालगिरह से ठीक पहले ही उसकी मौत हो गई है। वहीं हादसे में तिलेश्वर वर्मा की हालत गंभीर है, तो वहीँ इस हादसे से परिजन गमगीन है। ऐसे में इस मौत का जिम्मेदार कौन होगा?

घायलों के नाम :

  • तिलेश्वर वर्मा (32 वर्ष), निवासी भवनी, खैरागढ़
  • मकुंदी वर्मा (49 वर्ष)
  • अशोक वर्मा (35 वर्ष) निवासी जामुल, भिलाई
  • संजय वर्मा (35 वर्ष) निवासी बोईरडीह

पुलिस ने हटाने के लिए एनएचएआई को पत्र भी लिखा है : 

कटघोरा थाना के टीआई धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि वर्तमान हादसे में खैरागढ़ निवासी एक युवक की जान चली गई है। डिवाइडर को हटाने के लिए 3 बार NHAI और SDM को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अधिकारियों से पत्राचार के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया और सड़क हादसों का दौर जारी है। यहाँ कई छोटे हादसे हो चुके है।

इस मामले में कटघोरा SDM तन्मय खन्ना ने बताया कि पुलिस की ओर से लिखा गया कोई भी पत्र मुझे फिलहाल नहीं मिला है।हो सकता है वह कार्यालय में मुझे पहले वाले एसडीएम को मिला हो। इस हादसे की पूरी रिपोर्ट ली जाएगी, इसके बाद दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस की ओर से जो भी अनुशंसा की गई है, उस पर अमल किया जाएगा। वहीँ सवाल उठता है कि ऐसे हादसों की जिम्मेदारी किसकी होगी? क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा? क्या यह गैरइरादतन हत्या का मामला माना जा सकता है?