राजनांदगांव : बीते दिनों फल विक्रेता अनूप यादव को को मोहम्मद महफूज शेख ने चाकू मार दिया था। मानव मंदिर चौक में हुई इस चाकूबाजी की घटना के विरोध में गुरुवार को परिजनों और कई हिंदू संगठनों ने मौके पर धरना प्रदर्शन किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग और ‘योगी मॉडल’ पर बुलडोजर कार्यवाही की आवाजें उठीं। भीड़ बढ़ने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण होती दिखीं, जिसके चलते पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। जिसके बाद भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। इसी तनाव के बीच पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा खुद प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची, उन्होंने भीड़ से सीधे बातचीत की और उन्हें शांत और सख्त लहजे में कहा – क्राइम तभी कंट्रोल होता है जब पुलिस सड़क पर खड़ी होती है और आज राजनांदगांव में दिन-रात पुलिस सड़क पर खड़ी है, अपराधी को सजा दिलाना हमारा (पुलिस का) काम है… यह मेरा वादा है, उसे सज़ा जरूर मिलेगी।
इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने आरोपी को तड़ीपार करने की मांग उठाई। ऐसे में एसपी अंकिता ने तुरंत छत्तीसगढ़ी में जवाब दिया-मय ओला जेल ले बाहर नई आन दो… आप मन निश्चिंत रहव…
वहीँ एसपी के इस जवाब ने माहौल बदल दिया। जो भीड़ कुछ देर पहले विरोध में ताल ठोक रही थी, वही उनकी बेबाक बात सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन में खड़ी हो गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीँ इस मामले में एसपी की समझाईश और कड़ी कार्यवाही के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म कर दिया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर कड़ी धाराओं में कार्यवाही जारी है और पूरे प्रकरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मामले में जो हुआ उसके अनुसार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद महफूज शेख (28 वर्ष) से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी महफूज ने अचानक जेब से धारदार बटनदार चाकू निकाला और अनूप पर ताबड़तोड़ वार करने लगा, जिससे अनूप की हालत गंभीर हो गई।



