दुर्ग/भिलाई : राजधानी में आयोजित मैच के दौरान सट्टेबाज पकड़ाये है, बुधवार को रायपुर में खेले गए दूसरे वन डे मैच पर सट्टा लगा रहे 12 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि ये लोग भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे वन डे मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से लाखों की कैश रकम बरामद की है। दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने ये कार्यवाही धमधा थाना और पुलगांव थाना क्षेत्र में की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इस मामले में दिनेश बंजारे ने पुलिस को बताया कि आरोपी अंकित मेड से आईडी ‘MYBET777.CO’ लेकर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था। आरोपी दिनेश को अंकित मेड द्वारा तीन प्रतिशत कमीशन व दिनेश के द्वारा आकाश नंदनवार को दो प्रतिशत कमीशन मिलना स्वीकार किया गया है। आरोपी दिनेश बंजारे के कब्जे से दो नग मोबाईल एवं एक लाख रुपए तथा आकाश नंदनवार से एक नग मोबाइल व दांव में लगी हुई रकम 50 हजार रुपए प्राप्त हुई है। ये सभी सट्टा खिलाने में लगे हुये थे।
पुलगांव चौक पर भी हुई गिरफ्तारी :
इसी कड़ी में पुलिस ने पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे नामक व्यक्ति को ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपी टीमन ने अपने दोस्त पवन तांबूले से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर पैसा कमाना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। इसके अलावा भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलते धमधा पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा है। धमधा पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजारपारा मंगल भवन के पास आरोपी शशांक शर्मा नामक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से क्रिकेट मैच/ कल्याण/ राजधानी नाइट पर ऑनलाईन सट्टा-पट्टी लिख रहा है। जहाँ इस सूचना पर धमधा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण शशांक शर्मा, तुकाराम शर्मा, राकेश सिन्हा, धर्मराज वर्मा, देवचरण साहू, संजय कहार, थान सिंह यादव, शेखर साहू का मोबाईल फोन चेक किया गया।
वहीँ रिकॉर्डिंग के आधार पर ऑनलाईन सट्टा-पट्टी खेलने का पर्याप्त साक्ष्य पाया गया है। आरोपियों के कब्जे से 10 नग मोबाईल फोन और 31 हजार 200 रुपये नकद रकम की जब्ती बनाई गई है, सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है।।
अवैध धन अर्जित करने का था मकसद :
तीन दिसंबर को कोतवाली पुलिस दुर्ग को मुखबिर से सूचना मिली कि तांदुला जलाशय के पास राजेंद्र पार्क के सामने एक व्यक्ति आम जगह में अवैध धन अर्जित करने हेतु भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपए-पैसे का दांव लगाकर मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा नामक जुआ खेला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दिनेश बंजारे (31) नामक युवक को पकड़ा गया।
सट्टेबाजी करते पकड़े गए 12 लोग :
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि ”मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि तांदुला जलाशय ऑफिस के पास राजेन्द्र पार्क के सामने में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है. आरोपी आम जगह में अवैध धन अर्जित करने के लिए भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच में पैसे का दाव लगाकर मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टा, जुआ खिला रहा था। सूचना पर सिटी कोतवाली में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश बंजारे पकड़ा जो भारत-साउथ अफ्रीका मैच में हार जीत का दाव लगवा रहा था।” इन सभी प्रकरणों में सिटी कोतवाली दुर्ग, पुलगांव व धमधा में आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पकड़े गए लोगों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



