अंबिकापुर : देह व्यापार के मामले कई बार सामने आते रहते है, जिन पर कार्यवाही भी होती है, लेकिन ये चोरी छुपे लगातार चलते रहते है। ऐसे ही आकाशवाणी चौक के पास घर में अनैतिक देह व्यापार के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वहीं इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपी घटना के बाद से फ़रार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
इस मामले का विवरण इस प्रकार सामने आया है कि 10 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आकाशवाणी चौक के पास एक घर में युवक व युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। इस सूचना के आधार पर अम्बिकापुर महिला थाना में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वहीँ प्रकरण में आकाशवाणी चौक के निकट एक मकान से महिला आरोपी की गिरफ़्तारी की गई थी, जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
इस विवेचना में पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व में गिरफ्तार महिला का पति सुनील कुमार भी अपराध में सहयोगी है, महिला ग्राहक ढूँढती है, एवं उसका साथी हेमंत दास देह व्यापार के लिए लड़कियों को ग्राहक तक लाने – ले जाने का काम करता है। इस तरह से इन लोग ये कार्य करते है।
वहीँ प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई थी। फिर 13 दिसंबर 2025 को आरोपी सुनील कुमार, पिता कमला साव (40 वर्ष) निवासी मयापुर, जिला सरगुजा और हेमंत दास पिता स्व. राजेश दास (33 वर्ष) निवासी तेलसखरिया, थाना दरिमा एवं एक अन्य महिला को अंबिकापुर स्थित एक मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। मामले में आरोपियों के अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



