बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति पर खतरनाक हथियारों से हमला करने बाद पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आया खौफनाक मामला।

ढाका (बांग्लादेश) : शेख हसीना की सरकार हटने के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की सीमा पार हो गई है। जहाँ बांग्लादेश में बीते कई दिनों से जारी हिंसा के बीच हिंदुओं के ऊपर जुल्म की इंतहा होती चली जा रही है। वहीँ अब खबरें सामने आई है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक और हिंदू युवक पर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने हिंदू युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उसे घायल कर के आग लगा दी, जिससे युवक तड़पता रहा।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार, सामने आई जानकारी है, जिसमें बांग्लादेश में जिस हिंदू शख्स पर हमला हुआ है उसका नाम खोकन चंद्र दास बताया जा रहा है। हिंसक भीड़ के हमले में 50 वर्षीय खोकन दास घायल हो गया और उसे आग लगा दी गई। जानकारी के अनुसार, ये घटना 31 दिसंबर को बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में हुई है। खबरों के मुताबिक, जब खोकन दास अपने घर जा रहा था तभी भीड़ ने उनपर हमला किया गया। 

हिंदू युवक पर जुल्म की चौथी घटना :

बीते कई दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू समुदाय के युवक के ऊपर ये चौथा हमला है। इससे पहले 24 दिसंबर को बांग्लादेश के कलिमोहर यूनियन के हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने 29 साल के अमृत मंडल नाम के शख्स को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था। मयमनसिंह के भालुका स्थित एक कपड़ा कारखाने में एक हिंदू युवक की उसके सहकर्मी ने बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।इसके अलावा बीते 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह में भीड़ ने बेरहमी से मार डाला था और उसे बीच सड़क पर पेड़ पर लटकाकर उसे आग लगा दी थी। यहाँ हिन्दू लगातार प्रताड़ित हो रहे है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंदुओं पर जारी जुल्म के खिलाफ भारत के कई शहरों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत के कई नेताओं ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की निंदा की है और भारत सरकार से मामले में कूटनीतिक स्तर पर कदम की मांग की है। वहीँ अब तक इस हिंसा में कोई रोक नहीं लग पाई है।