रायपुर-विशाखापट्टनम रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन ट्रेन रहेगी रद्द….।

रायपुर : भारतीय नागरिकों के लिये रेलयात्रा सबसे सस्ती और सुलभ है, यह उनके लिये जीवन रेखा जैसा है, ऐसे में ट्रेनें रद्द होने से मुश्किल खड़ी हो जाती है। वहीँ अब नये साल में विशाखापट्टनम जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल अंतर्गत रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन में प्रस्तावित अपग्रेडेशन और मेंटेनेंस कार्य के चलते रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए कुछ कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने, कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त और शुरु करने का निर्णय लिया गया है, जिससे इस मार्ग के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से संबंधित ट्रेनों में विशाखापट्टनम–रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन को तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है, वहीं दुर्ग–विशाखापट्टनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रायगड़ा तक सीमित रहेगा। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी होगी या नई व्यवस्था बनानी होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :

58528 विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर: 5, 12 और 19 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी।

58527 रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर: 5, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें :

20829 दुर्ग–विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस: 5, 12 और 19 जनवरी 2026 को दुर्ग से चलकर रायगड़ा में समाप्त होगी।

20830 विशाखापट्टनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस: 5, 12 एवं 19 जनवरी 2026 को विशाखापट्टनम के स्थान पर रायगड़ा से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे पूछताछ सेवा, एनटीईएस या आधिकारिक वेबसाईट से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।