शेयर बाज़ार में बड़े लाभ का लालच देकर की ठगी, रायपुर बुलाकर जालसाज 2 करोड़ नगद लेकर हुये गायब, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

रायपुर : यूँ तो कोई सौ रूपये का नुकसान भी बर्दाश्त नहीं कर सकता ऐसे में करोड़ों का नुकसान बड़ी समस्या और तकलीफ का कारण बन सकती है, वहीँ इतनी बड़ी ठगी करने के लिए भी बड़ा साहसी कलेजा चाहिये, वहीँ मामले का तरीका बड़ा ही चौंकाने वाला है। शेयर बाज़ार में निवेश पर बड़े लाभ का झांसा देकर ओड़िशा के कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। मामले के अनुसार मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर कारोबारी एक ग्रुप से जुड़ा, जहां शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारियां मिलने लगीं। वहीँ कारोबारी ने शुरुआत में 1 लाख निवेश किये। इसके एवज में कारोबारी को 13 लाख रुपये का मुनाफा दिया गया।

पैसा मिलने पर इससे कारोबारी झांसे में आ गया, इसके बाद ठगों ने कहा कि 2 करोड़ रुपए निवेश करने पर पांच दिन में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस ऑफर के साथ ही कारोबारी ठगों के झांसे में आ गया और 2 करोड़ रुपए निवेश कर दिया। इसके लिए कारोबारी को रायपुर बुलाया गया और फाफाडीह के पास उनसे नगद में रूपये ले लिए गये। जिसके बाद कारोबारी रकम देकर वापस चला गया। इसके बाद न तो मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस मिली, जिसके बाद कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि ओड़िशा निवासी नेमीचंद जैन का बड़ा कारोबार है। कुछ माह पहले नेमीचंद के मोबाईल पर एक लिंक आया था और उसे खोलने पर वह टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गया। जिसके बाद ग्रुप में ही टाटा कंसन्टेंसी कंपनी में निवेश से संबंधित मैसेज आने लगे। कुछ लोग लाखों और करोड़ों रुपए का मुनाफा मिलने का मैसेज भी डालने लगे। इसी दौरान कारोबारी के पास अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी, अजित पात्रा का फोन आने लगे। नेमीचंद से शुरुआत में 1 लाख निवेश कराये गये और बदले में उन्हें 13 लाख रुपए का मुनाफा दिया गया, जिससे कारोबारी लालच में आ गया और धीरे – धीरे ठगी का शिकार हो गया।

ठग पहले लालच देते है और फिर मुनाफा भी देते है, फिरर धीरे -धीरे बहाने बनाकर पैसे ऐंठने लगते और फिर आगे रकम ना दे पाने पर पैसा डूबने की बात कहते है, जिससे व्यक्ति उधार लेकर भी पैसे का भुगतान करता है और अंततः पैसे डूब जाते है।