बस्तर : नारायणपुर जिले से नजदीक ग्राम बोरपाल में मतांतरित व्यक्ति के शव दफनाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आगे बताने से पहले आपको बता दें कि कांकेर, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर संभाग में अनगिनत हिन्दू आदिवासियों का धर्मान्तरण करवा दिया गया है, जिससे धर्मान्तरित आदिवासी और मूल आदिवासी में आये दिन विवाद हो रहे है, वहीँ अब इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि बिना ग्राम समाज की सहमति परंपराओं का उल्लंघन किया गया है।
ग्रामीणों ने इसे सामाजिक भावनाओं पर आघात बताया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है और ग्रामीणों ने 24 घंटे में समाधान की चेतावनी दी है। वहीँ पूर्व में भी ऐसे कई विवाद जिले में सामने आ चुके हैं। प्रशासन के सामने सामाजिक संतुलन की बड़ी चुनौती है। जहाँ एक ओर मूल आदिवासी संस्कृति नष्ट हो रही है, तो मिशनरियों का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीँ इस मामले में एक ओर संवैधानिक अधिकार, तो दूसरी ओर ग्राम परंपराएं हैं।किसी भी पक्षीय निर्णय से तनाव बढ़ सकता है।
यहाँ अब स्थिति लगातार संवेदनशील बनी हुई है। प्रशासन संवाद से समाधान निकालता है या नहीं, यह अहम होगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी है। जबकि ऐसे मामलों में प्रशासन के लिए भी काफी मुश्किल खड़ी हो जाती है, विवाद सुलझाना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में मूल आदिवासियों का अपनी संस्कृति के प्रयास करना कहाँ तक गलत है और इनके साथ कौन खड़ा होगा?



