कुदुदंड युवा मंच द्वारा बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्षद श्रद्धा जैन द्वारा गार्डन में नवनिर्मित चबूतरों का लोकार्पण एवं ध्वजारोहण किया गया।

मुंगेली : कुदुदंड युवा मंच द्वारा बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर रैली निकालकर ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका में नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन द्वारा गार्डन में नवनिर्मित चबूतरों का लोकार्पण एवं ध्वजारोहण किया गया, हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि पर्यावरण और गार्डन डेवलप करने के लिए 50 वर्ष पूर्व रामभरोसे यादव और रामविलास यादव द्वारा राष्ट्रीय पेड़ ब्रह्म वृक्ष बरगद का पौधा लगाया था अभी अच्छा आकार ले चुका है। उसको बचाने के लिए कुदुदंड युवा मंच द्वारा तीन बरगद के पेड़ में श्रमदान कर चबूतरा बनाया गया। जिसका आज 26 जनवरी और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पार्षद श्रद्धा जैन एवं कमल जैन रामविलास यादव पूर्व पार्षदपरमेश्वर यादव पूर्व पार्षद प्रत्याशी रतन कश्यप सतनामी समाज के विजय मोहनलाल कुर्रे भंजन कुर्रे मुस्लिम समाज के सैयद शम्मी सैयद जहीर सैयद राजू खान अनीस कुरैशी सुखदेव मानिकपुरी पवार अश्वनी बेस्ट इन थॉमस सिंधी समाज केहरिकिशन गंगवानी राकेश सिंह राजपूत आदि का सराहनीय योगदान रहा रैली को सुबह 8:00 बजे कुदुदंड स्थित स्कूल से निकालकर नगर निगम पेट्रोल पंप के सामने मुंगेली नाका ग्राउंड में युवा मंच केसदस्यों व वार्ड वासियोंद्वारा सर्वप्रथम सरस्य वंदना,फिर राष्ट्र गीत,उसके बाद देश भक्ती गायन किया गया,उसके बाद पार्षद श्रद्धा जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया अंत में क्लब के सभी महिला व पुरूष सदस्यों द्वा व प्रशाद के रूप में सेव बूंदी वितरित किया गया,जिसमें मुख्य रूप संजय कश्यप गौतम चतुर्वेदी विकास पुरी गोस्वामी उमेश राव मराठा रमेश वर्मा मलेरिया विभाग नागेंद्र द्विवेदी पीडब्ल्यूडी विभाग एवं कुदुदंड युवा मंच के सभी सदस्य एवं वार्ड वासीउपस्थित रहे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई।

groupsejude