दुर्ग । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दामाखेड़ा में कई महत्पूर्ण घोषणाएं की है. दामाखेड़ा में एक बड़ा धर्मशाला बनेगा, प्राथमिक शालाभवन का आवश्यकतानुसार कार्य कराया जायेगा वही दामाखेड़ा के 10 किलोमीटर रेडियस में कोई भी स्पंज आयरन उद्योग नही खुलेगा।
तीन दिवसीय अरपा आरोग्यम योग महोत्सव 6 से 8 फरवरी तक गुरुकुल मैदान में
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन द्वारा जीपीएम जिले के गठन की तीसरी वर्षगाठ पर 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का अयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ एवं समग्र जीवनशैली के लिए अरपा आरोग्यम योग महोत्सव का भी आयोजन 6 से 8 फरवरी तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 6 से 8 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में रखा गया है।
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को योग आसन, प्राणायाम, ध्यान के साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए परामर्श दिया जाएगा। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले वासियों से अपील की हैं की वे अपने व्यस्तम जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर योगा में अवस्य शामिल होएं। योग में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पंजीयन से संबंधित जानकारी के लिए गजेन्द्र नाग मोबाइल नम्बर 8839895403 और 9399744250 पर संपर्क कर सकते है।