यह वन्दे भारत सीरिज की पहली ट्रेन होगी जिसे घाटे में चलने के कारण बंद कर दिया गया है? यह ट्रेन चलती है, बिलासपुर से नागपुर।

रायपुर : अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे है की वन्दे भारत की कोई ट्रेन बंद हो जायेगी तो आप गलत सोच रहे है, सरकार अपने उपक्रमों को घाटे में चलाने की क्षमता रखती है, और जो योजना सरकार शुरू करती है, वह उसे इतनी आसानी से बंद नहीं करती है, इसी अफवाह को लेकर राष्ट्रिय खबरिया चैनलों ने भी गलत खबर को प्रसारित कर दिया , जबकि ऐसा नहीं है, वास्तविकता है की वंदे भारत बुधवार से पुराने रैक के साथ बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने फिर पटरी पर लौट आएगी। यह ट्रेन नंबर 20825 व 20826 के साथ बिलासपुर से नागपुर के बीच अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी।

रेलवे ने रैक मैनटेंस के लिए ट्रेन को भेजा था। हर चीज को मेंटेनेंस की जरुरत होती है, लिहाजा वंदे भारत की जगह जब तक तेजस की रैक को बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत की नई रैक जो बिलासपुर पहुंची है, उसमें एक एग्जीक्यूटिव क्लास की कोच व 7 चेयर कार हैं। बता दें कि बुधवार से बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के बंद होने की अफवाह तेजी से वायरल हो रही थी। इसे देखते हुए देखते हुए रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन बंद नहीं हुई थी। पुरानी रैक जाने के बाद कुछ दिनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तेजस एक्सप्रेस की रैक को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप चलाया जा रहा था। ट्रैन में यात्रा करने वालों को जब बदलाव दिखा तो उसी में से किसी ने ये अफवाह फैला दी होगी।