दर्द के बाद भी प्रसूता का नहीं किया सोनोग्राफी और आपरेशन, माँ-बच्चे की मौत, इस अस्पताल का है ये मामला।

रायपुर : गुढ़ियारी के सरकारी हमर अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक प्रसूता को मेकाहारा की बजाए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। सरकारी अस्पताल के बाद प्रसूता दो निजी अस्पताल भेजी गई थी। दरअसल, महिला की मौत बड़ी लापरवाही है। सुबह से शाम तक दर्द के बावजूद सोनोग्राफी और ऑपरेशन नहीं किया गया। बच्चे के गले में नाल फंसी थी। हमर अस्पताल में लगातार लापरवाही की गई, यहां तक प्रसूता को दूसरे अस्पताल ई रिक्शा में भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी थी। जहा डाॅक्टर बार-बार कहते रहे कि डिलीवरी हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर दो बजे अस्पताल की डॉक्टर चली गई। वही दिन भर रखने के बाद भी महिला की न तो सोनोग्राफी हुई और न ही डिलीवरी हुई। वही इधर इलाज में देरी के चलते गर्भवती महिला बेहोश हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने डाॅक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर अस्पताल का घेराव कर हंगामा शुरु कर दिया है। वही मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है जहा आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार बताया गया कि 9 जून शुक्रवार को गुढ़ियारी निवासी एक गर्भवती महिला को लेकर उसके परिजन सुबह करीबन 11 बजे सरकारी “हमर अस्पताल” पहुंचे थे। वही जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख हमर अस्पताल के डाॅक्टरों ने महिला को निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने पर पता चला की महिला और बच्चे की मौत हो गई। 

यह खबर भी पढ़ें :यूपी पुलिस के सिपाही नासिर को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, भरोसे में छोड़ा बसा बसाया घर, आगे जो हुआ टूट गए अरमान http://machismedianews.com/?p=7316

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction