राकेश डेंगवानी/रायपुर : केंद्र सरकार की अमृत जल योजना के तहत 24 घंटे पानी मुहैया करवाने की सरकारी योजना है, जिसके काम को जिम्मेदारी से ना करने के कारण, निगम के ठेकेदारों को काम करने में परेशानी आ रही है।
कटोरा तालाब के रहवासियों से माचिस मीडिया को शिकायत मिली की लगभग 11 दिनों से कटोरा तालाब में मुख्य रोड पर पान ठेले के बाजू अमृत जल योजना के लिये ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदा गया था, जिसके बाद से काम लगातार चल रहा है , जिसके कारण नये नल कनेक्शन का काम तो पूरा नहीं हो पाया बल्कि क्षेत्र के रहवासियों के घरों में पानी आना लगभग 5 दिनों से बंद हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार हर रोज ठेकेदार अलग – अलग लोगों को भेजता है, जिसके कारण फॉल्ट नहीं मिल पा रहा है, ठेकेदार के आदमी 5 – 10 मिनट काम करते हैं और आधे में ही काम छोड़कर फिर चल देते हैं, काम करने वालों से पूछो तो बोलते हैं, ठेकेदार ने दूसरी जगह जाने को कहा है। जिसके कारण रहवासियों को बाहर से पानी भरकर लाना पड़ता है।
गड्ढ़े के कारण दिनभर जाम लगता है और गाड़ियाँ भी टकराती है :
क्षेत्रवासियों ने बताया की इस गड्ढे के काम के कारण यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था भी ख़राब हो गई है , जिसके कारण दिनभर वाहन चालक आपस में टकरा जाते है और आपस में विवाद की स्थिति बनती है, जिसके कारण कई बार आपस में झगड़े भी हो जाते है। क्षेत्र के व्यवसायी भी इससे अछूते नहीं है, वे भी काफी परेशान है।
इस कार्य के ठेकेदार से बात की हमारे प्रतिनिधि ने :
ठेकेदार राजकुमार यादव से जब हमारे प्रतिनिधि ने बात की तो उसने बताया सुधार का काम लगातार चल रहा है , लेकिन जो पूर्ववर्ती काम हुये गैर जिम्मेदाराना तरीके से हुये है , जिसके कारण वहां पर एक के उपर दूसरी पाइपलाइन डाली गई है , वो भी बिना सुरक्षा के , जब हमने काम चालू तो उसके बाद एक के बाद एक पाइपलाइन ख़राब होती गई , और अभी कहाँ से पाइपलाइन कट गई है वो पता नहीं चल पा रहा है , जिसके कारण समस्या को हल करने में देर लग रही है, आम लोगों की परेशानी हम समझ रहे है , लेकिन हमारी भी परेशानी है , जब तक काम ठीक नहीं हो जाता तब तक कुछ लोग हमें खरी-खोटी सुनते है और गालियाँ भी देते है, यह समस्या “अमृत जल योजना” की लाइन गलत तरीके से किये गये अधूरे काम के कारण आई है।