तेरी औकात क्या है बोलकर मारा चाकू, जमकर हुई मारपीट, फिर आगे हुआ ऐसा…..।

रायपुर : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मारपीट और चाकूबाजी की अलग-अलग घटनायें सामने आई है। जिसमें पहले मामले में कुछ युवकों ने औकात की बात पर दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसकी हालत गंभीर है। वहीं दूसरे मामले में घर के पास खाली प्लाट में कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई। फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में किसी व्यक्ति को भी हिरासत में नहीं लिया है। मामले की शिकायत थाने में की गई है।

पहली घटना सोमवार की देर शाम 7.30 बजे हुई। इस केस में हेमंत यादव ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा गिरीश यादव मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ बातचीत कर रहा था। वे पुरानी बस्ती के कंकाली तालाब के पास बैठे हुए थे। इसी बीच एक युवक तरण निर्मलकर के साथ उसकी बहसबाजी हो गई। आरोपी तरण ने मेरे सामने तेरी औकात क्या है, कहते हुए मारपीट चालू कर दिया। फिर उसने जेब से चाकू निकाला और गिरीश पर वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिर आसपास मौजूद युवकों ने उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

दूसरा मामला पुरानी बस्ती क्षेत्र के विनोबा भावे नगर का है। देवकी लोनहारे ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहती है। सोमवार की दोपहर उसने घर के सामने रहने वाले सुधीर शर्मा ने बाजू के खाली प्लाट में कचरा फेंका। उस जगह में इनकी मोटरसाइकिल और ऑटो खड़ी रहती है तो उन्होंने कचरा फेंकने से मना किया। जिसके बाद सुधीर शर्मा ने कहा की ये मेरी जगह है मैं जैसा चाहूं वैसा करूंगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

उन्होंने गुस्से में आकर गंदी गाली गलौज चालू कर दी। इसी बीच शोरगुल की आवाज सुनकर दोनों परिवारों के अन्य मेंबर भी घर के बाहर निकल आए और मारपीट चालू हो गई। इस झगड़े में देवकी के गले और कानों के पास नुकीले हथियार से हमला किया गया तो वह दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से दोनों परिवारों की आपस में मारपीट हो गई।