दीवार गिरी और चली गई तीन जानें, सामने आया दर्दनाक हादसा, देखें विडियो।

अम्बिकापुर : हादसे बताकर नहीं आते, अचानक आते है, और ऐसे हादसे जान तक ले लेते है, ऐसे ही सूरजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया , जिसकी खबर सामने आई है। यहां मिट्टी की दीवार गिरने से दो बच्चियों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि, दादी अपनी दोनों पोतियों के साथ बैठी हुई थी। तभी अचानक उनके उपर दीवार गिर गई और तीनों नीचे दब गई। यह पूरा मामला फतेपुर क्षेत्र का है। मामले में सामने आया की बारिश की वजह से दीवार का हल्का झुकाव हो गया था, जिसके कारण अचानक से दीवार गिर गई, दीवार गिरते समय बुजुर्ग महिला और बच्चियां सचेत नहीं थी, जिसके कारण वो हादसे का शिकार हो गई।

इस घटना के बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा आनन – फानन में तीनों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारी गई बच्चियों में से एक की आयु डेढ़ साल और दूसरे की ढाई साल बताई गई है। जबकि, दादी की आयु 53 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। परिवार के एक साथ तीन सदस्यों की मौत से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है, वहीँ इस हादसे के बाद स्थानीय वासी भी सचेत हो गये, मामले में किसी प्रकार की पुलिस कार्यवाही की जानकारी सामने नहीं आई है। शवों का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

वहीँ दूसरी तरफ बस्तर जिले के पिपलावांड गांव में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना में दो बच्चे अपनी माँ के साथ नल में पानी भरने गए हुए थे। इस दौरान बच्चे खेलते-खेलते डबरी के पास पहुंच गए। जब माँ ने उन्हें आसपास नहीं देखा, तो उसने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई आवाज नहीं है। बच्चों को ढूंढने के लिए गाँव के लोग एकत्र हो गए और आसपास खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद डबरी में दोनों बच्चे के शव तैरते हुई मिली। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y