RTI एक्टिविस्ट अनिल अग्रवाल पर गौ तस्करी की सौदेबाजी में पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, सुनें ऑडियो।

रायपुर : गौसेवक आदेश सोनी ने बंधवापारा निवासी RTI एक्टिविस्ट अनिल अग्रवाल को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आदेश सोनी ने माचिस मीडिया को बताया कि कवर्धा में आदेश सोनी से अनिल अग्रवाल ने मुलाकात की, जिसमें अनिल अग्रवाल को पहले से ही पता था कि गौ अभयारण्य की तैयारी चल रही है, जो कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देशानुसार है। उक्त मामले में अनिल अग्रवाल ने आदेश सोनी से गौसेवा पर चर्चा शुरू की और गौमाता को लेकर अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दी और गौमास से सबंधित व्यापार को लेकर चर्चा करने लगा, जिसको लेकर उसने आदेश सोनी से सौदेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आदेश सोनी ने वोईस रिकॉर्डर के जरिये उसकी बातों को रिकार्ड किया और माचिस मीडिया को उपलब्ध करवाया है और आदेश सोनी ने बताया कि यह बातचीत कवर्धा में ही हुई है।

ऐसे ही कई आरोप पहले भी अनिल अग्रवाल पर लग चुके है, जिसमें हिन्दू विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। इसके द्वारा RTI लगाकर लोगों को ब्लैकमेल किये जाने की जानकारी भी सामने आई है। अनिल का वाहन वर्तमान में कवर्धा में ही खड़ा है, जिसको छोड़कर वो फरार हो गया, वहीँ अब गौतस्करी को लेकर सौदेबाजी के कारण अनिल अग्रवाल पर आदेश सोनी द्वारा शिकायत दर्ज गई है और अनिल अग्रवाल के बैंक खातों और गौतस्करी सहित सभी पक्षों को लेकर पुलिस से जांच की अपील की है। वहीँ अनिल अग्रवाल से जुड़े अन्य RTI एक्टिविस्ट को लेकर भी पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की खबर है।