पंजाब को दहलाने की साजिश, पाकिस्तान से आया विस्फोटक और अन्य सामग्री।

चंडीगढ़ (पंजाब) : वर्तमान में भुखमरी और महंगाई त्रस्त पाकिस्तानी जनता अपने देश के खिलाफ ही सड़कों पर उतरकर आ गई है और भारत से सम्बन्ध सुधारने की बात कर रही है, वहीँ पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब फिर से भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। बीएसएफ ने फाजिल्का में पाकिस्तान से आया एक किलो RDX बरामद किया है। इस आरडीएक्स के कंसाइनमेंट को ड्रोन के जरिए भारत में डिलीवर किया गया है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से पंजाब में नशे और हथियारों की सप्लाई की जाती रही है जिनमें से कई कंसाईनमेंट पकड़े भी गए हैं। हालांकि, RDX की सप्लाई से किसी बड़ी साजिश आशंका सामने आ रही है। एक किलो RDX बड़ा धमाका कर सकता है।

बैटरियां और टाइमर भी बरामद :

पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में ड्रोन से भेजे गए RDX से लोडेड इस कंसाइनमेंट में बम के साथ साथ बैटरियां और टाईमर भी बरामद हुए हैं। जब ये बम का कंसाइनमेंट बीएसएफ को मिला तो बीएसएफ ने इसकी बरामदगी करने के बाद इसे स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है l इसके बाद स्पेशल सेल के द्वारा इस मामले में तफ्तीश की जा रही है l पाकिस्तान लगातार अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ है, लेकिन भारतीय एजेंसियां मुस्तैद हैl

बॉर्डर के करीब ड्रोन से सप्लाई :

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके बहादुर के नजदीक ड्रोन की मूवमेंट हुई l बीएसएफ को इसका पता चला तो बीएसएफ ने इलाके को सर्च किया। बीएसएफ ने इलाके से सर्च दौरान एक आईईडी (इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया l दरअसल बीएसएफ को एक टीन का बॉक्स मिला जिसमें करीब एक किलो RDX भरा हुआ है l इस आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाईमर भी हैं। आपको बता दें की सीमा वर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान अपने भारतीय एजेंटों के जरिये अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगा रहता हैl

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

बीएसएफ द्वारा RDX की बरामदगी करने के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है l स्पेशल सेल के द्वारा इस मामले में आगे तफ्तीश की जा रही है l ये पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से भारत में यह बम किस काम के लिए भेजा गयाl भारतीय एजेंसियां इन सभी की बारीकी से तहकीकात कर रही हैl