पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, तालाब में फेंकी लाश, सामने आया चौंकाने वाला मामला।

धमतरी : जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हत्‍या का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर पत्थर से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी है, इस मामले में हत्या का कारण चौंकाने वाला है। आरोपियों ने इस घटना को छिपाने के लिए मृतक के शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक का शव एक दिन पहले तालाब में मिला था। घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महेन्द्रपुरी गोस्वामी ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा अमितपुरी गोस्वामी घर से अकेला निकला था। अगले दिन, एक नवंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे, स्थानीय लोगों ने ग्राम मुजगहन के आबादीपारा के नए तालाब में शव को देखा था।

सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर जांच की, जिसके दौरान पता चला कि शव पर कई गंभीर चोटें थीं, विशेषकर सिर के बाएं हिस्से में एक चोट का निशान था। शव के स्थित पर जांच करने के बाद पंचनामा कार्यवाही की गई और इसे विवेचना में लिया गया। जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सरकारी अस्पताल धमतरी के डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण सिर के बाएं हिस्से में हड्डी फ्रैक्चर और मृत्यु की प्रकृति को हत्या के रूप में बताया। पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की और आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

घटना से सम्बंधित सबूतों और मुखबिर की मदद से शंका के आधार पर आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू (19 वर्ष) और विकास कुमार साहू (23 वर्ष) को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक द्वारा उन्हें घूरकर देखने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मिलकर मृतक के सिर पर पत्थर से प्राणघातक वार किया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद, आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त पत्थर को फेंक दिया था, जिसे बाद में दीपांशु से बरामद किया गया।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

घटना के बारे में आरोपियों ने यह भी बताया कि घटना के समय पहने कपड़े को नया तालाब के गहरे पानी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दीपांशु उर्फ दीप साहू और विकास कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, उनि एलएस मंडलेश्वर, सउनि उत्तम निषाद, प्रआर खोमेन्द्र भारद्वाज, भुनेश्वर साहू, विजय पति, आर. प्रदीप साहू और सायबर से प्रआर. लोकेश नेताम, आर. फनेश साहू, मुकेश मिश्रा सहित थाना अर्जुनी एवं सायबर की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है, मामले को पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जल्द ही सुलझा लिया।