चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, तस्कर गिरफ्त में।

जगदलपुर : चुनावी आचार संहिता के बीच पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, ऐसे में बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि, आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होने है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। वहीं विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि, जिले में एक व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। इसके बाद जिला आबकारी विभाग और संभागीय उड़नदस्ता बस्तर की संयुक्त टीम ने ग्राम करंजी के काजू प्लाट में छापा मारा। 

छापामार कार्यवाही के दौरान उक्त आरोपी पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश सोनी, ग्राम सोनारपाल का रहने वाला बताया है। आरोपी के कब्जे से 1150 नग पौवा, 207 लीटर मध्यप्रदेश से निर्मित विदेशी मदिरा बरामद किया गया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार 250 रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ऐसे ही चुनावी समय पर अधिक रकम लेकर निकलने पर भी पुलिस की कार्यवाही जारी है, चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो, इसको लेकर चुनाव आयोग भी पूरे तरीके से मुस्तैद है।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA