नशे में कार से ठोकने वाली लड़की निकली उज्बेकिस्तान की, एक घायल युवक की मौत, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में घटना के बाद युवती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे की हालत में भारत सरकार के लोक अभियोजन भावेश आचार्य के साथ दिखाई दे रही थी। वीडियो में युवती को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए देखा जा सकता है। मामले में कुछ दिन पहले युवती की कार ने स्कूटी स्वर युवकों को जमकर ठोक दिया था। मामला है रायपुर के वीआईपी रोड पर गत पांच फरवरी को एक विदेशी युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच के दौरान अब युवती उज्बेकिस्तान की निकली है, जिसे रशियन लड़की बताया जा रहा था, जिसकी जांच में पुलिस ने एक बड़े हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में उज्बेकिस्तान और हैदराबाद की लड़कियों को पकड़ा गया है। युवतियों समेत गैंग के डीलर और लाजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में बता दें कि वीआईपी रोड पर हादसे के बाद पुलिस ने उज्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य को रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दीं। पुलिस के मुताबिक विदेशी युवती 30 जनवरी को भारत पहुंची थी और 31 जनवरी को रायपुर आई थी।

सेक्स रैकेट का नेटवर्क :

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के ग्राहकों के नाम की एक डायरी बरामद हुई है। पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस ने अपना जाँच का दायरा बढ़ा लिया है। इस मामले में पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

पुलिस को नहीं है जानकारी :

दूसरे देश से रायपुर में आई युवतियों की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। ये अलग-अलग होटलों में रहती हैं। नियम के अनुसार होटल संचालकों को इनकी जानकारी देनी होती है, बावजूद इसके कोई जानकारी थाने तक नहीं पहुंची है। वहीं पुलिस ने भी अब तक किसी पर भी कार्यवाही नहीं की है। इस मामले में बताया जा रहा है कि होटल संचालकों के रसूख के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर पाती है। जिसका फायदा ऐसे लोग उठाते है। वहीँ इस मामले में पुलिस ने तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग का डीलर और लोजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। वहीं उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड में कई बातों का खुलासा किया है।

घायल युवक की हुई मौत :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

वीआईपी रोड पर पांच फरवरी की रात हुए सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, हादसे के बाद से सभी को लोधीपारा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं ललित चंदेल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जबकि नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया था, जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर उसका फोन गुम गया था, जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों पर मोबाईल रखने का आरोप लगा रही थी। वहीं, पुलिस उसे लगातार उसे थाने चलने को कहती रही, लेकिन वह नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही। इस घटना में जानकारी सामने आई है कि वकील द्वारा कार चलाने के दौरान युवती उसकी गोद में बैठी हुई थी, जिसके कारण यह घटना हुई है।