रायपुर : शहर में नशेड़ियों और गुंडों के चलते रात में परिवार के साथ निकलना मुश्किल हो गया है, परिवार के बीच में सभी आदमी के लिये बड़ी शर्मिंदगी वाली बात हो जाती है, जब उसे बदमाशों से निपटना पड़ता है। ऐसे ही एक युवक अपनी पत्नी और साली के साथ खाना लेने के लिये रेस्टोरेंट गए हुये थे। वहां कुछ बदमाशों ने छीटाकशी की। पति ने मना किया गया, तो उनसे जमकर मारपीट भी की गई। ऐसी घटनायें राजधानी में आम हो गई है, कई लोग बदनामी के डर से चुप रह जाते है। वहीँ फिर इसके बाद युवक अपनी पत्नी और साली के साथ घर लौटने लगे, तो बदमाशों ने कार से उनका पीछा किया फिर रास्ते में रोका और उनकी पत्नी व साली को नाली में ढकेल दिया। इसके बाद युवक से फिर मारपीट की गई। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, यशवंत राजपूत चंगोराभाठा में रहता है। वह रात करीब 11.40 को अपनी पत्नी दिव्या व साली लक्ष्मी के साथ दोपहिया से संतोषी नगर के एक रेस्टोरेंट में खाना लेने गए थे। वह खाना लेने रेस्टोरेंट के भीतर चला गया। उनकी पत्नी व साली बाहर दोपहिया पर बैठी थीं। इस दौरान स्कूटी गिरने से दोनों गिर गईं। यह देखकर वहां खड़े चार-पांच लड़के हंसते हुए कमेंट करने लगे। यशवंत ने उन लड़कों को ऐसा करने से रोका, तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद यशवंत और उनकी पत्नी व साली बिना खाना लिए घर जाने लगे।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इसके बाद भी बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और जब वे तीनों भाठागांव ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक मेहरून कलर की होंडासिटी कार पीछे से पहुंची और उनका रास्ता रोक लिया। कार में से दो युवक उतरे और जबरदस्ती विवाद करते हुये एक युवक ने उनकी पत्नी व साली को नाली में ढकेल दिया। फिर यशवंत को जान से मारने की धमकी देते हुए बेल्ट से पीटने लगे। इसके बाद आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत यशवंत ने टिकरापारा थाने में की है।