महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत, चार घायल, सभी एक ही परिवार के।

कोंडागांव : प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है जबकी 4 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह हादसा सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कोंडागांव नेशनल हाइवे नंबर 30 पर हुआ है। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि बेंगलुरु से एक ही परिवार के सदस्य दो अलग अलग कारों में सवार होकर प्रयागराज जाने के लिए निकले हुये थे।

पुलिस के मुताबिक मोड़ पर एक कार के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण गाड़ी के ऊपर से खो दिया। जिसके बाद नतीजा ये हुआ कि गाड़ी एक छोटी पुलिया से नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला, एक पुरुष की मौत हो गई है, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केशकाल ने बताया कि बैंगलोर के वरतुर में रहने वाली फैमली प्रयागराज जाने के लिए निकली थी, शनिवार की सुबह जैसे ही केशकाल के आगे बोरगांव के पास वाहन पहुँची की कार चला रहे चालक रवि तेजा का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे पुल से जा टकराई।

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

इस हादसे में कार में सवार महिला श्रीमती गीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान संतोष रेड्डी ने भी दम तोड़ दिया, वही वाहन चालक रवि तेजा, एस सुषमा, एस साहो के अलावा 10 वर्षीय विशाल रेड्डी भी घायल हो गया, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है, जिसके बाद परिवार के लोग केशकाल आने के लिये निकल गए है। आपको बता दें कि शिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को महाकुम्भ का समापन है।