अविवाहित युवती हुई गर्भवती, प्रसव के दौरान जच्चा – बच्चा की मौत।

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक अविवाहित युवती के गर्भवती होने की जानकारी सामने आई है। जानकारी मिली है कि अचानक उसकी  पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 19 वर्षीय युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई। इस मामले में बताया जा रहा है कि, परिजनों ने जशपुर जिला से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज करने के लिए पहुंचे हुये थे। तभी पता चला कि युवती गर्भवती है। इसी दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालाँकि इस मामले में विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन मौत के कारणों की जांच की बात कही जा रही है।

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/