कराची (पाकिस्तान) : पाकिस्तान भी अजबगजब देश है. इस बार बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान की सबसे खास ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा कर लिया है और 400 यात्रियों को बंधक बना लिया है। पाकिस्तान इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन आवाम की अकड़ ढीली नहीं हो रही है, वहीँ इस मामले में बीएलए के प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और एसटीओएस की ओर से चलाया जा रहा है। उधर, ट्रेन पर कब्जा होने की खबर जैसे ही पाकिस्तान की सरकार और आर्मी को मिली उनकी सांसें अटक गई। बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें हो रही हैं।
पाकिस्तान में उग्रवादियों ने यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया है और ट्रेन को हाईजैक कर लिया। आतंकियों के हमले में छह पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है और ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से बताया कि ट्रेन पर हमला बोलन जिले में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हुआ है। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन जाफर एक्सप्रेस में करीब 500 यात्री सवार थे। ट्रेन में सवार सुरक्षा गार्डों ने जवाबी गोलीबारी की है। ट्रेन को बम धमाके के जरिये रोककर हाईजैक करने की जानकारी सामने आई है।
यात्रियों से संपर्क की हो रही कोशिश :
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन उपाय’ करने के निर्देश दिए हैं। हथियारबंद बलोच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोक लिया है। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया है कि सिबी अस्पताल में इमर्जेंसी घोषित की गई है और एंबुलेंस तथा सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रिंद ने कहा कि चट्टानी क्षेत्र होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बयान में आगे कहा गया है कि रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है। इस समय पाकिस्तान चौतरफा मोर्चों पर लड़ रहा है।
टनल नंबर 8 में जैसे ही पहुंची ट्रेन हो गया धमाका :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा शहर से सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। ये ट्रेन बोलान के मस्काफ इलाके में पहुंची और यहां से ये 8 नंबर की टनल को क्रॉस करने के लिए आगे बढ़ी तभी ट्रैक पर जोरदार धमका हुआ और विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। विद्रोहियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी ऑर्मी के 6 जवान सहित कुल 26 लोगों की मौत हो गई है। हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर भी गोलियां चलाईं और इस गोलीबारी में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हो गया। इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। 9 बोगी की इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे।
देखें ट्रेन हाईजैक की पूरी टाइमलाइन :
- जाफर एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी।
- 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में 500 से ज्यादा यात्री और कर्मचारी सवार थे।
- दादर में पनैयूर रेलवे स्टेशन के पास जाफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की गई।
- आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोक लिया।
- ट्रेन के आसपास अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और कई यात्री भी घायल हो गए।
- सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचने से हताहत होने की आशंका।
- सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू।
- दुर्गम इलाके के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। पाकिस्तान रेलवे ने राहत ट्रेन भेजी।
- रेलवे अधिकारियों का कहना है किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
पिछले एक साल में बलूचिस्तान में कई आतंकी हमले :
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
पिछले साल ही अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से ज़्यादा समय तक निलंबित रहने के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच ट्रेन सेवाओं को बहाल करने की घोषणा की थी। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में तेज़ी देखी गई है। नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए और 62 घायल हो गए। तेल और खनिज से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। यह देश के जातीय बलूच अल्पसंख्यकों का केंद्र है, जिनके सदस्यों का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण बलूचों ने लगातार पाकिस्तान के खिलाफ अपना मोर्च खोला हुआ है।