राजनांदगांव/खैरागढ़: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। यहाँ राजनांदगांव और उससे सटे जिलों में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इसी बीच खैरागढ़ पुलिस ने इतवारी बाजार के चेकिंग प्वाइंट पर एक कार से करोड़ों रुपये नगद बरामद किए गये हैं।
मामले में सामने आया है कि खैरागढ़ पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान ईतवारी बाज़ार एमसीपी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक एसयूवी से कुल 4 करोड़ 4 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। वाहन के मालिक से इस नगद रकम से संबंधित जानकारी मांगी गई। इस जानकारी को वो पुलिस को नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने सारा नगद रुपया जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें कार में एक गुप्त चैंबर भी मिला। जिसमें से कुल 4,04,50,000 रुपये बरामद किए गए है। वहीँ बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज आरोपी पेश नहीं कर पाया। उसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज किया गया। साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पारस पटेल और अक्षय पटेल नाम के शख्स की यह रकम है। वह गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। पुलिस ने पूरे पैसे को जब्त कर आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया है। दोनों व्यक्तियों द्वारा पैसे कहां से ले जा रहे थे और कहां ले जाया जा रहा था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।



