जैन परिवार से जुड़ा मामला आया सामने, संभव गर्लफ्रेंड को लेकर रुका था राजधानी के होटल में, एक गलती ने खोल दिया बड़ा काण्ड।

रायपुर : आज की युवा पीढ़ी संस्कारों से कुछ ज्यादा ही हीन हो गई है, ऐसे में युवा कोई भी कदम उठाने से पहले कोई विचार नहीं करते, जिसके बाद उनकी एक गलती पूरे परिवार के लिये मुसीबत खड़ी कर देती है। ऐसे ही राजधानी के स्टेशन क्षेत्र के एक होटल में 19 वर्षीय एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा। उसने दो आधार कार्ड दिया और होटल वालों ने कमरा दे दिया। इसके दूसरे दिन चेक आउट करते समय किराये को लेकर होटल वालों से युवक का विवाद हुआ। जिसके बाद बगैर भुगतान किए युवक और युवती चले गए तो होटल वालों ने युवती की आईडी निकाली और उसमें लिखे मोबाईल नंबर पर फोन करके किराए का भुगतान करने कहा। तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसमें पता चला कि युवती की आईडी का अवैध रूप से इस्तेमाल किया गया है। उसने कोई रूम बुक नहीं कराया था। इससे युवती की बदनामी हुई है।

यह जानकारी मिलने के बाद युवती और उसके परिवार वालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास दरगाह गली में रहने वाले संभव जैन पिता पीयूष जैन को गिरफ्तार करके धारा 318 के तहत जेल भेज दिया है। मामले में पता चला है कि संभव जैन अभी पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी किसी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रूका था। अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई है। गंज पुलिस के मुताबिक घटना स्टेशन रोड गुरुद्वारे के पीछे स्थित होटल रियान इन की है। 19 सितंबर को होटल में रूम बुक कराया गया था। संभव जैन ने अपनी जो आईडी दी है, उसमें उसकी उम्र 19 साल लिखी है। युवती की आईडी के मुताबिक उसकी उम्र 26 वर्ष है। जो कि संदिग्ध है।

जांच में कई बातें आएंगी सामने :

इस मामले को लेकर गंज थाना टीआई भावेश गौतम ने बताया कि तेलीबांधा निवासी युवती ने अपनी आईडी का अवैध रूप से उपयोग करके धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट लिखाई है। वहीँ उक्त आईडी देने वाले संभव जैन को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। उसने आधार कार्ड कहीं से ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं। जिसमें कई बातें जांच में सामने आएंगी। वहीँ साथ में ठहरी युवती को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।