कोरबा पहुंचे टाइगर राजा ने तलवार लहराकर कही धर्म रक्षा की बात, हिंदुत्व की हुंकार रैली में शामिल हुये हजारों लोग।

कोरबा : दक्षिण भारत का जाना – माना नाम है, टाइगर राजा, जो एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे। यहाँ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा धर्मांतरण सहित कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ-तस्करी जैसे मुद्दों के खिलाफ हिन्दुत्व हुंकार रैली आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में हिन्दू एकजुट हुये। रविवार को कोरबा के ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में इस रैली में शामिल होने तेलंगाना से विधायक और हिंदूवादी नेता टी राजा के साथ छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता टाइगर राजा सिंह ने मंच से तलवार लहराते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हर हिंदू के घर में एक तलवार जरूर होनी चाहिए। जबकि खुशवंत ने कहा कि सीएम ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून की बात कही है। जल्द ही छत्तीसगढ़ में एक कठोर कानून बनेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सतेंद्र नाथ दुबे, प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडेय, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और राणा मुखर्जी भी मंच पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में हिन्दुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

हिंदूवादी नेताओं और हिंदुत्व संगठनों के बीच टी राजा काफी प्रसिद्द हैं। जिनके आने की सूचना से घंटाघर में काफी भीड़ लग गई थी। भाजपा से वह विधायक भी रह चुके है। लेकिन उनके मुखर होने के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से किनारे कर दिया है। यहाँ हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवा और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मैदान में एकत्रित हो गए, हालांकि सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे। लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया था। मंच और मंच के आसपास काफी अव्यवस्था भरा माहौल रहा। इन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच आयोजन संपन्न हुआ।

तेलंगाना राज्य से विधायक टी राजा ने अपने अंदाज में मंच से भाषण दिया। उन्होंने सनातन धर्म की बातें कहीं। यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के काफी मामले सुनने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कई जानकारी मिलती है। हाल ही में कोरबा में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला आया था। हिंदुओं को जागना होगा, हर हिंदू को धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। हिंदू धर्म की रक्षा कैसे करेंगे, इसके लिए हर घर में एक तलवार जरूर होनी चाहिए। टी राजा ने काफी भड़कीला भाषण दिया। इस बीच मंच के नीचे मौजूद युवा जय श्री राम के नारे लगातार लगा रहे थे। यहाँ इकट्ठी हुई भीड़ ने लोगों में गर्मजोशी भर दी।

हिंदुत्व हुंकार रैली में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा है, यहाँ लगातार भोलेभाले ग्रामीण हिन्दुओं का धर्मान्तरण हो रहा है। संविधान में हर समाज के लोगों को अपने-अपने धर्म के पालन का अधिकार दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा था कि आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया जाएगा। जल्द ही छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए इसके खिलाफ एक कठोर कानून बनाया जाएगा। जिसका फायदा सर्व समाज के लोगों को होगा। जिसको लेकर सरकार गंभीर है।