मिर्जापुर (उ.प्र.) : हिन्दू बहुल भारत में लगातार हिन्दुओं की आस्था के खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे है, जो कि काफी शर्मनाक है। ऐसे ही जहाँ जगह – जगह हिन्दुओं की भावनाओं ठेस पहुँचाने में कोई कमी नहीं की जा रही है तो ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज जहाँ नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है तो, एक ऐसा ही घिनौना मामला भी सामने आया है, यहाँ मिर्जापुर के मड़िहान की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा चरम पर है। आरोप है कि बिरहा गायिका सरोज सरगम ने अपने गानों में मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के गानों की वीडियो पोस्ट की हैं। अब इन गानों पर हो रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सरोज सरगम ने अपने वीडियो में महिषासुर राक्षस को लेकर बिरहा गाना गाया है। जिसमें वह महिषासुर का गुणगान करती हुई नजर आ रही है। आरोप है कि इस दौरान गायिका ने मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणी की है। मां दुर्गा को लेकर कई तरह की भद्दी टिप्पणियां करने की बात सामने आई है। जिससे हिन्दू संगठन आक्रोशित है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग सरोज सरगम का विरोध कर रहे हैं और पुलिस से मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। विवादित गानों और विवादित यूट्यूब थंबनेल सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। वहीँ जब इस मामले में उक्त गायिका को माचिस मीडिया द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फ़ोन बंद बताने लगा।
विरोध में उतरे हिंदू संगठन :
गायिका सरोज सरगम के खिलाफ हिंदू संगठन भी उतर आए हैं। विश्व हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गायिका के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष माता सहाय मिश्र ने गायिका की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही आपको बता दें कि मिर्जापुर पुलिस भी मामले को लेकर एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आरोपी गायिका सरोज सरगम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



