अवैध हथियारों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा, तो मिली रिवॉल्वर अमानत अली सहित दो गिरफ्त में।

रायपुर : राजधानी में अपराध अपने चरम पर है, ऐसे में पुलिस किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। मामला है थाना सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 501/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने और उसकी खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 अक्टूबर 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास एक मकान में एक युवक रिवॉल्वर रखे हुए है।

इस मामले की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा और मकान में मौजूद युवक अमानत अली से पूछताछ की। तलाशी में कमरे से एक रिवॉल्वर बरामद हुई, जिसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि रिवॉल्वर के कारतूस उसके साथी सिमोन पांडे के पास हैं। इसके बाद पुलिस ने सिमोन को भी गिरफ्तार कर उसके पास से दो जिंदा कारतूस जब्त किए है। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि अमानत अली पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।

वहीँ अब इस मामले में ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है :

  1. अमानत अली, पिता अफसर अली, उम्र 20 वर्ष, निवासी शिव मंदिर के पास, पंडरी थाना सिविल लाइन रायपुर.
  2. सिमोन पांडे, पिता सुनील पांडे, उम्र 21 वर्ष, निवासी काली नगर, ताज नगर, थाना सिविल लाइन रायपुर.

इस कार्यवाही को निरीक्षक दीपक पासवान (थाना प्रभारी सिविल लाइन), प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट), उपनिरीक्षक पीयूष बघेल, सउनि अतुलेश राय सहित टीम के अन्य सदस्य — विक्रम वर्मा, पुष्पराज परिहार, राजेंद्र तिवारी, दिलीप जांगड़े, बोधेन्द्र मिश्रा, केशव सिन्हा और मनोज सिंह ने अंजाम दिया है।