बिजली बिल बकायादारों के कनेक्‍शन काटे जा रहे है GPS से, लाईन काटने वाले नहीं पहुंचे घर और बंद हो गई बिजली।

धमतरी : स्मार्ट मीटर के बाद जितनी बिजली चाहिये उतना भगतन करना होगा, नहीं तो बिजली कट जायेगी। ऐसे ही धमतरी जिले में बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने अब आधुनिक तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बकायादारों के खिलाफ विभाग अब बेहद सख्त रुख अपना रहा है। स्मार्ट मीटर और ऑनलाईन जीपीएस सिस्टम के जरिए अब विभाग को लाईन काटने के लिए उपभोक्ता के घर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। दफ्तर में बैठकर एक क्लिक करते ही बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग की इस त्वरित कार्यवाही का असर यह हुआ कि लाइन कटते ही उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है और उन्होंने तत्काल लाखों रुपये का बकाया जमा कर अपनी बिजली बहाल कराई है। ऐसे में बिजली बिल का बकाया अब विभाग नहीं बर्दाश्त नहीं करेगा।

स्मार्ट तकनीक से 14.17 लाख के बकाया पर कार्यवाही :

वहीँ धमतरी संभाग में बकाया वसूली अभियान के तहत विद्युत विभाग ने जीपीएस सिस्टम से लाईन विच्छेदन की बड़ी कार्यवाही की है। इस अभियान के दौरान संभाग के कुल 274 ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाईन काट दिए गए, जिन पर 14.17 लाख रुपये की राशि बकाया थी। विभाग की इस सख्ती का असर तुरंत देखने को मिला। कनेक्शन कटते ही 178 उपभोक्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए कुल 10.40 लाख रुपये की राशि जमा की है। जैसे ही राशि जमा हुई, सिस्टम के माध्यम से उनकी बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी गई है, ऐसे में अब उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल चुकाना होगा।

पहले दी जा रही सूचना, फिर काटी जा रही बिजली अवैध जुड़ाव पर एफआईआर भी :

  • कार्यपालन अभियंता अनिल प्रसाद सोनी ने बताया कि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो, इसके लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर लगातार तीन दिनों तक एसएमएस भेजकर बिल भुगतान की सूचना दी जा रही है। इसके बावजूद भुगतान न करने पर ही ऑनलाईन तरीके से बिजली को बंद किया जा रहा है।
  • उन्होंने चेतावनी दी कि ऑनलाईन कटी हुई लाइन से यदि कोई उपभोक्ता अवैध रूप से छेड़छाड़ या सीधा जुड़ाव करता है, तो इसकी निगरानी भी ऑनलाईन सिस्टम से की जा रही है, जिसकी जानकारी स्मार्ट मीटर के जरिये विभाग तक पहुँच जा रही है।
  • ऐसी स्थिति में विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएयेगी। विभाग ने अपील की है कि उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर लाईन कटने की असुविधा से बचें। समय पर भुगतान करें।