राखड़ खुदाई सिलतरा हादसाः मुख्यमंत्री ने जताया दुख, घायलों को बेहतर उपचार के दिए निर्देश…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

क्या है पूरा मामला?
रायपुर के सिलतरा में मंगलवार को सांकरा श्मशान घाट के पास राखड़ की खुदाई करने के दौरान 2 महिला और 1 पुरुष उसमें दब गए जिससे तीनों की मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय नाबालिग भी बुरी तरह से घायल है।

बताया जा रहा है कि, यहां ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है। यहां सुरंग लंबी थी जो धरधराकर अचानक गिर गई। इसमें दबने से 3 की मौत हो गई वहीं 1 घायल है जिसका इलाज जारी है।

हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है। सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं।