भोपाल (म.प्र.) : गाली गलौच और गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक हिन्दू युवक के गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाया गया और माफी भी मंगवाई गई। बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट करके उस पर मुस्लिम धर्म का बनने का दबाव भी बनाया। बदमाशों की गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने पर जमकर बवाल मचा। पीड़ित की पहचान विजय रामचंदानी के तौर पर हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की गई। टीला जमालपुरा के टीआइ अनुराग लाल को लाइन अटैच किया गया। आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाकर रासुका की कार्यवाही की गई। आरोपियों का जुलूस निकालकर घर पर बुलडोजर चलाया। तीन आरोपियों को इस मामले में पकड़ा गया है, समीर, साजिद और फैजान तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड ली गई। नोट : विडियो में अपशब्द है, कृपया ध्यान रखें।