बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजधानी से एक साथ 14 नगर निगमों और 44 नगरीय निकायों में स्थापित किए जाने वाले महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआइपीए) का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसमें बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र, तखतपुर नगर पालिका परिषद और रतनपुर नगर पालिका परिषद में बनने वाले महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआइपीए) भी शामिल हैं। कार्यक्रम पूरी तरीके से वर्चुअल होगा। राजधानी से मुख्यमंत्री जुड़ेंगे और वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम स्व.लखीराम आडिटोरियम में सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित होगा।
बिलासपुर शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मोपका में एसआरएलएम सेंटर के पास पांच एकड़ स्थान चिन्हांकित किया गया है। जहां अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार प्रति पार्क दो करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगम और राज्य की सभी 44 नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में महात्मा गांधी अर्बन इंड्रस्टियल पार्क बनना है। इन अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना से शहरी गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरकार हर पार्क के लिए दो करोड़ रुपये देगी। शहर स्तर पर शहरी गोठान समिति योजना के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होगी। महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुराजी गांव योजना बनाई गई है, उसी तरह यह योजना शहरों के लिए है।
ये है योजना का उद्देश्य
यूआइपीए योजना का मूल उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों के लिए रोजगार, उद्यमिता के माध्यम से अतिरिक्त आय के स्रोत विकसित करना, शहरी सतत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और शहरी क्षेत्रों में कुटीर एवं सेवा उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले आधारित उद्योग क्षेत्र एवं वातावरण विकसित करना है। योजना का क्रियान्वयन राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के माध्यम से किया जाएगा। राज्यस्तर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग प्रशासकीय विभाग होगा।