नई दिल्ली : कई बार लोगों की हैरान करने वाली करतूतें सामने आ जाती है, एकबारगी आदमी को सोचने के लिये वो मजबूर कर देती है, ऐसे ही झांसी डिवीजन में चलने वाली एक ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था। उसी दौरान एक सीट पर बैठा यात्री मोबाईल में व्यस्त लगा हुआ था। टीटी ने जब आसपास के सभी यात्रियों की जांच कर ली, तो उसके बाद उस यात्री से टिकट मांगा तो पहले तो उसने सुना नहीं, जब ध्यान गया तो पता चला कि उसने कान में ईयरफोन लगा रखा था। वहीँ बाजू में बैठे यात्रियों ने बताया कि टीटी टिकट मांग रहे हैं तो उसने कहा कि बस दो मिनट रुको, दोगुनी पेनाल्टी दे दूंगा। यह सुनकर टीटी भी चौंक गया और यह जानने के लिए रुक गया कि आखिर वजह क्या है? हालांकि बाद में टीटी ने तय पेनाल्टी ही यात्री से ली। लेकिन टीटी उसकी बात को लेकर उत्सुकता में खड़ा रह गया।
इस हैरान करने वाली घटना में सामने आया है कि झांसी से बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध जांच की गई थी, इस चेकिंग के दौरान ट्रेन में अनियमित यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। जांच के दौरान 81 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 48560 रुपये जुर्माना वसूला गया।
जब यात्री ने बताया कारण तो सब रह गये हैरान :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इस दौरान रिजर्वेशन कोच में एक यात्री मोबाईल में व्यस्त था. जब टीटी ने टिकट मांगा तो दो मिनट का समय मांगा और दोगुना पेनाल्टी की बात कही। ऐसे में आखिर टीटी ने वजह जाननी चाही और रुक गया। दो मिनट से पहले ही मोबाईल रख दिया और बोला, स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन की एनाउंसमेंट हो गया था, इस वजह से टिकट नहीं ले पाया हूँ, अब बताइए कितनी पेनाल्टी देनी है? यह सुनने के बाद टीटीई ने दो मिनट रुकने की वजह पूछी, तो उसने बताया कि मोबाईल में लूडो खेल रहा था। जिसमें जीतने के करीब पहुंच गया था। अगर जीत जाता को काफी पैसा मिल सकता था, जो कि हार गया हूँ, इसलिए आपसे दो मिनट का समय मांगा था। यह सुनकर आसपास बैठे यात्रियों ने भी माथा पकड़ लिया। हालांकि टीटी ने उससे तय पेनाल्टी ही ली।