राजनांदगाव/महासमुंद : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक यात्री बड़े बस हादसे का शिकार हो गई है। घटना में सामने आया है कि बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई है। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए है। यह घटना चिखली पुलिस चौकी के तिलई गाँव का है। मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगाव जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग घायल हो गये, घायलों में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
वहीँ एक अन्य हादसे में घटना सामने आई है जिसमें महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 53 पर सरायपाली के पास एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं 6 महीने की एक बच्ची की मौत भी हो गई। इस घटना में 43 यात्रियों से भरी बस दुर्ग से पूरी की ओर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे 53 पर सरायपाली के पास बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस भयानक हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
वहीँ तीसरा हादसा बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बगदेवा स्थित टोल प्लाजा से रुपये बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक वाहन को लिमतरा गांव के रास्ते से ले जा रहा था। इस बीच रतनपुर क्षेत्र के लिमतरा में तेजरफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर मकान में घुस गया। लिम्हा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए वाहन मकान में घुसा दिया। दीवार गिरने से रामबहादुर, समय कुंवर, बेटी ज्योति, नातिन सौम्या और नाती सौरभ दब गए।
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA