लाईव शो में सोनू निगम पर फेंके गये पत्थर , लाईव शो में हुआ बवाल, देखें विडियो।

नई दिल्ली : बॉलीवुड स‍िंगर सोनू निगम के साथ एक दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई है। दिल्‍ली टेक्‍न‍िकल यूनिवर्सिटी के फेस्‍ट में उनके कार्यक्रम के दौरान स्‍टेज पर पत्‍थर और बोतल फेंके गए हैं। हालांकि, इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई, पर सोनू ने माहौल देखते हुए कार्यक्रम बीच में रोक दिया। म्‍यूजिक फेस्‍ट‍िवल्‍स में फैंस का भड़कना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कई बार ये घटनाएं दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से हिंसक हो जाती हैं, जिसमें कोई भी चोटिल हो सकता है। ऐसे ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सिंगर सोनू निगम के लाइव शो में जबरदस्त बवाल हुआ। उनपर वहां मौजूद लोगों ने पत्थरों और बोतलों से हमला कर दिया।

इस कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो अब ऑनलाइन सामने आए है, जिन्हें देख आपको भी हैरानी होने वाली है। हालांकि, सोनू ने अपना संयम नहीं खोया और भीड़ से शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘यह सब करने से कुछ नहीं होगा हमें इस पल को एंजॉय करना चाहिए, जिसके लिए मैं यहां आया हूं।’ गनीमत यह रही कि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई पर सोनू ने इतने खतरनाक माहौल को देखते हुए परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दिया और वहां से बिना गुस्सा किए निकल गए। इस तरह कार्यक्रम रुक गया।

भयानक हमले में बचे सोनू निगम :

सोनू निगम ने आगे कहा, ‘मैं आपके लिए यहां पे आया हूं… ताकि हम सभी अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप इस वक्त का मजा ना लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।’ हालांकि, सिंगर का बचाव करते वक्त उनकी टीम के कुछ सदस्यों को चोट आईं है। वहीँ इस लाइव शो में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। यह हैरान करने वाली घटना रविवार को दिल्ली टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ की है जहां पर सोनू निगम पर पत्थरों और बोतलों से हमला हुआ। इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर हड़कम्प मच गया था।

सोनू निगम के शो में क्यों बेकाबू हुए लोग?

इस कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने पत्थर और बोतल फेंकी तो सिंगर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। इतना ही नहीं वह वीडियो क्‍लिप में इस पर हंसते हुए दर्शकों की बदतमीजी को भी नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक दर्शक ने उनकी तरफ एक गुलाबी रंग का हेड-बैंड भी फेंका, जिसे उन्हें अपने पास रख लिया और पहन लिया। वह ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गाना गाते वक्‍त उसे पहने हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि कुछ लोग नशे में थे तो कुछ ने मस्ती-मस्ती में अपने फन के लिए उन पर हमला कर दिया। समझा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मस्‍ती और उमंग में इसकी शुरुआत की थी, जो बाद के भयावह हो गई। इस बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/